प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भोपाल (Bhopal) के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) से देशभर में चलने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat trains) को हरी झंडी दिखाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) को स्टेशन से रवाना किया।
वहीं, देश के अन्य चार रूटों पर चलने वाली अन्य 4 वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्रों के साथ बातचीत भी की।
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। एक वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) से जबलपुर के बीच चलेगी। वहीं दूसरी वंदे भारत खजुराहों से भोपाल होते हुए इंदौर को जोड़ेगी। इसके साथ ही गोवा, बिहार और झारखंड को भी अब अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है।
Comments are closed.