विपक्षी सांसदों के विरोध मार्च के बीच संसद में आज अहम विधेयक पेश करने की तैयारी

सत्ता पक्ष का आरोप है कि विपक्षी सांसद किसी ना किसी बहाने से संसद की कार्यवाही को नहीं चलने दे रहे।

0
38

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आपसी बयानबाजी का दौर जारी है। 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्षी दल केंद्रीय मंत्री अमित शाह से संसद में बयान देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सत्ता पक्ष का आरोप है कि विपक्षी सांसद (Opposition MPs) किसी ना किसी बहाने से संसद की कार्यवाही को नहीं चलने दे रहे।

विपक्षी सांसदों के हंगामे को देखते हुए लोकसभा से अभी तक 140 से ज्यादा सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। सरकार इस शीतकालीन सत्र को नए बिल पास कराने के लिए बेहद अहम बता रही है। विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद भी बुधवार को संसद में कई अहम बिलों को लोकसभा में पास किया गया। आज इन बिलों को राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

वहीं, लोकसभा द्वारा विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता संसद भवन से लेकर विजय चौक तक मार्च निकालेंगे। इस मार्च में कांग्रेस समेत उन तमाम पार्टियों के सांसद भी शामिल हो सकते हैं। जिन्हें लोकसभा से निलंबित किया गया है।