प्रयागराज: जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्यायें

प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु तत्काल राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन कर मौके पर किया रवाना

0
55
Prayagraj

Prayagraj: जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर थाना थरवई, फाफामऊ एवं सोरांव पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने थाना थरवई में जनता की समस्याओं को सुनते हुए प्राप्त सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने थाना फाफामऊ पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना। सुनवाई के लिए कुल 04 शिकायतें आयीं, जिनमें सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी के समक्ष सोरांव थाने में कुल 8 शिकायतें आयीं, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आयी शिकायतों के समाधान के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर डी0सी0पी0 गंगापार श्री अभिषेक भारती, एसडीएम फूलपुर श्री सौरभ भट्ट, एसडीएम सोरांव श्री गणेश कनौजिया, एसीपी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।