प्रयागराज: Allahabad के प्रयागराज (Prayagraj) के संगम तट पर आयोजित माघ मेला वर्ष 2023 को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सकुशल व सुरक्षित निर्विघ्न रूप से स्नान पर्वों को संपन्न कराने के लिए 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के सेनानायक आईपीएस डॉ राजीव नारायण मिश्रा को एसएसपी माघ मेला बनाया गया था। जिनके निर्देशन में माघ मेला में तैनात विभिन्न इकाइयों के समस्त पुलिस बल द्वारा अत्यंत ही निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया गया। तीर्थ राज प्रयाग (Prayagraj) के संगम में लागतार 44 दिन चले माघ मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज भानु भास्कर एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा ने कर्तव्यो के निर्वाहन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आईपीएस डॉ0 राजीव नारायण मिश्र को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। उसी कड़ी में सम्मान प्राप्त करने के बाद एसएसपी माघ मेला ने मानसरोवर सभागार में अत्यंत ही निष्ठा पूर्वक मीडिया सेल का कार्यभार संभाल रहे एसआई मोहित वर्मा एवं रजनीश शुक्ला के प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ माघ मेला में उत्कृष्ठ व सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों/पुलिसकर्मियों को भी मिला प्रशस्ति पत्र।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज (Prayagraj) रमित शर्मा IPS, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज आकाश कुलहरी IPS, मेलाधिकारी अरविंद चौहान IAS, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र IPS, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल व माघ मेला में नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी/अन्य इकाई प्रभारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।