Prayagraj: सोमवार देर रात करीब 12.30 बजे यात्री और कंडक्टर में टिकट बनाने को लेकर विवाद हो गया। मामला नैनी कोतवाली क्षेत्र के जेल मंदिर के पास का है। विवाद इतना बढ़ गया की यात्री ने तैश में आकर रोडवेज बस कंडक्टर को थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया।
मीरजापुर-प्रयागराज हाईवे पर नाराज कंडक्टर और ड्राइवर ने बस को तिरछा करके खड़ा कर दिया, जिससे लम्बा जाम लग गया। इस बात की जानकारी जब उधर से गुजर रहे अन्य रोडवेज बस के कर्मचारियों को हुई तो उन्होंने भी बस को खड़ा कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद रोडवेज कर्मचारियों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया।
टिकट को लेकर हुई बहस
मीरजापुर से प्रयागराज (Prayagraj) से चलने वाली रोडवेज बस में एक यात्री मेजा से बैठकर प्रयागराज (Prayagraj) जा रहा था। बस के कंडक्टर मनीष कुमार ने यात्री से टिकट लेने की बात कही। यात्री ने मनीष से आगे चलकर टिकट कटाने की बात कही। बस जब नैनी सेंट्रल जेल मंदिर के आगे पहुंची तो यात्री ने मनीष से बहस शुरू कर दी। मनीष ने उसे मना किया और टिकट कटाने को कहा तो वह तैस में आ गया। तैस में उसने बस कंडक्टर को कई थप्पड़ जड़ दिए, जिससे हंगामा मच गया।

आरोपी के खिलाफ तहरीर
नाराज बस चालक दिलीप ने बस वहीं हाईवे पर तिरछी खड़ी कर जाम लगा दिया। यात्री और कंडक्टर में मारपीट होने लगी। पुलिस के पहुंचने से पहले यात्री वहां से फरार हो गया। जाम की वजह से वहां लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। बस चालक और कंडक्टर ने अन्य साथियों के साथ नैनी जेल रोड पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जेल रोड प्रभारी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि, बस के कंडक्टर के साथ मारपीट की गई है। जिसके बाद बस कंडक्टर मनीष ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।