प्रयागराज में फागुन मास की महाशिवरात्रि (Maha shivratri) जो शनिवार को है। इस पावनपर्व के अवसर पर प्रधान डाकघर व कचहरी डाक विभाग शहर के दो शिव मंदिरों में गंगा जल का स्टॉल लगाएगा। जिसके लिए डाक विभाग ने सभी तैयारियां कर ली हैं। वहीं अब यह प्रस्ताव प्रमुख डाक अधीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव के पास भेजा गया है। माना जा रहा है कि बृहस्पतिवार तक इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी।
यह स्टाल प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि (Maha shivratri) और सावन के पवित्र माह पर श्रद्धालुओ के लगाया जाता हैं। विभाग द्वारा महाशिवरात्रि (Maha shivratri) पर्व को देखते हुए एक माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। जिसमें गंगोत्री व ऋषिकेश से गंगाजल का स्टॉक मंगाया जाता है।
श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान
इस वर्ष फागुन मास की शिवरात्रि के लिये तकरीबन 200 लीटर गंगाजल का स्टॉक मंगाया गया है। इसमें 250 एमएल की बोतल व 500 एमएल की बोतल श्रद्धालुओ के लिये उनकी सुविधा अनुसार राखी गयी है। मनकामेश्वर, पड़िला महादेव, सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर, नागवासुकी जैसे मंदिरों के पास डाक विभाग स्टॉल लगाता है। फिलहाल अभी मनकामेश्वर मंदिर के पास गंगाजल का स्टॉल प्रत्येक वर्ष की भाती लगाने के लिये प्रमुख डाक अधीक्षक की स्वीकृति का इंतजार है। – सीएन मिश्रा, पोस्ट मास्टर
गंगा जल की बढ़ती मांग
हेड पोस्ट मास्टर, राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि प्रत्येक वर्ष पर्याप्त स्टॉक रखा जाता है क्योकि वर्ष प्रति वर्ष भागीरथी के जल की मांग भक्तो द्वारा बढ़ती जा रही है। हिन्दू धर्म में गंगोत्री से लेकर ऋषिकेश तक का गंगा जल निर्मल और स्वच्छ मन जाता रहा है। यह जल पीने के लिए उपयुक्त माना जाता रहा है और यह बात एक शोध में भी साबित हो चुकी है।