Prayagraj: हत्या में वांछित अभियुक्त को पुरामुफ्ती थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने मयफोर्स गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है। गौरतलब है कि पुलिस आयुक्त व पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मयफोर्स पुलिस टीम के द्बारा शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या सहित कई धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त कामरान उर्फ कम्मू पुत्र शमीम अहमद निवासी ग्राम मरियाडीह प्रयागराज (Prayagraj) को घटना में आला कत्ल, तमंचा 315 बोर और 2 जिंदा कारतूस के साथ हटवा ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
आपको बता दे कि वादी मुकदमा मो0 ताहिर पुत्र जैनुलहक निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती की सूचना के अनुसार मृतक साहिल का बड़ा भाई हारिश द्वारा चचेरी बहन रीज़ा पुत्री अबु सहमा (अभियुक्तगण का सगा भाई) से घर परिवार की मर्जी के बिना निकाह कर लिया था एवं दिनांक 15.07.2023 को मो0 साहिल उम्र 17 वर्ष बिक्री की गयी भैस के 6 लाख रुपये माँगने हेतु (1) मो0 शाद पुत्र शमीम अहमद (2) मुन्ने पुत्र शमीम अहमद (3) कम्मू पुत्र शमीम अहमद समस्त निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज (Prayagraj) के पास गंगा कछार मे गया था। वहाँ पर मौजूद तीनो लोग मो0 साहिल के साथ बुरी तरह पेश आये और तीनो ने मिलकर तमंचा से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गयी। इस सूचना पर दिनाँक 15.07.2023 को मु0अ0सं0 135/23 धारा 302/504 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रारम्भ की गयी।