Prayagraj: संगम नहाने गए नौ लोग डूबे

प्रशासन में मचा हडकंप, हादसे के बाद जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें संगम से लेकर अरैल तक डूबे लोगों की तलाश में लगी है।

1
8

उत्तर प्रदेश: संगम (Sangam) में नौ लोगों के डूबने के बाद चारो तरफ हंगामा मच गया है। लोगों को बहता देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो हड़कम मच गया। जल पुलिस के जवान जिन चार लोगाें को बचाकर ले आए, वह खौफ से थर-थर कांपते नजर आए। कुछ देर बाद हालत सामान्य हुई तो भी वह कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं दिखाई दिए।

घंटों तलाश करने के बाद भी पांच लोगों का पता नहीं चलने के बाद वापस लौटे जल पुलिस के जवानों ने भयानक मंजर को बयां किया। एक जवान ने बताया कि, बड़ी संख्या में लोग नहा रहे थे। अचानक मौसम ने करवट ली और हवाएं चलनी शुरू हो गयी तो सीटी बजाकर सबको अलर्ट किया गया। जिसमे बताया गया कि बाहर निकल जाएं।

वही देखते ही देखते हवाओं ने उग्र रूप धारण कर लिया। जिसके बाद डीप वाटर बैरिकेडिंग उखड़ गईं और हवाएं इन्हें अपने साथ बहा ले गईं। उधर हवाओं के चलते लहरें बनीं और यह अपने साथ नौ लोगों को बहाने लगीं। जहाँ कुछ लोगो ने नदी में छलांग लगाकर चार लोगों को बचा लिया। लेकिन अन्य लोगों को नहीं बचाया जा सका।

हादसे के बाद जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें संगम (Sangam) से लेकर अरैल तक डूबे लोगों की तलाश में लगी है। जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव ने बताया कि, हादसे के कुछ देर बाद ही जाल भी डलवा दिया गया। स्टीमर से अरैल तक तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

Comments are closed.