Prayagraj News: सोशल मिडिया पर अभद्र टिप्पणी कर चुनावी माहौल ख़राब करने की कोशिश

0
21
viral post

प्रयागराज मंडल के मऊआइमा नगर पंचायत में चुनाव में सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी नामक ग्रुप बना है। बीजेपी नेता द्वारिका प्रसाद मौर्या निवासी पुरुषोत्तमपुर उर्फ गारापुर ने बहरिया थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि इस ग्रुप में प्रधानमंत्री, प्रदेश के सीएम एवं गृहमंत्री के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया।

सोशल मीडिया पर पीएम, सीएम एवं गृह मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने कई लोगो पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है। मऊआइमा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि यदि सोशल मीडिया पर चुनावी माहौल बिगाड़ने एवं जाति-धर्म पर टिप्पणी की गई तो आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा।

इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि यहां चुनावी माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने तहरीर पर ग्रुप एडमिन अब्दुल्ला महमूद, मौलाना वकील, पीए फारुकी, कौसर गयास, मोहम्मद मुस्तकीम, शकील इकबाल फारुकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक की कार्यवाही में पुलिस ने ग्रुप एडमिन अब्दुल्लाह महमूद को हिरासत में ले लिया है।