Prayagraj News: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की लापरवाही से लगा जुर्माना

0
53

Prayagraj: जल जीवन मिशन योजना के तहत किये जा रहे काम का निरक्षण करने के लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव प्रयागराज मंडल पहुंचे। जहां उन्होंने काम में की जा रही लापरवाही को लेकर अफसरों को जमकर फटकार लगाई। अफसरों को गांव-गांव जाकर काम का निरक्षण करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यदि काम समय पर पूरा नहीं हुआ तो कम्पनियों को बर्खास्त कर दिया जायेगा। लार्सन एंड टुब्रो (L&T) कंपनी का काम पूरा न होने पर जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया।

कार्य में लापरवाही पर कार्यवाही तय

प्रयागराज मंडल में चल रहे काम की समीक्षा के लिए पहुंचे प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के साथ नमामि गंगे विशेष सचिव राजेश पांडेय भी मौजूद थे। सर्किट हाउस में हुई इस बैठक में कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर अधिकारियों और कार्यदायी कम्पनियो को अफसर ने जमकर फटकार लगायी। गांवों में ओवर हेड टैंक निर्माण की धीमी गति को स्थिर करने के लिए सभी कम्पनियो को एक सप्ताह का समय दिया। सभी अफसरों से कहा कि जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही होने पर कार्यवाही तय है।

वही कार्यदायी कंपनी L&T ने गांवों में ओवर हेड टैंक का काम एक सप्ताह में नहीं सुधारा तो कंपनी को बर्खास्त करने के लिए कहा। प्रतापगढ़ और फतेहपुर क्षेत्र में काम कर रही पावरमैक कंपनी की रिपोर्ट से भी सचिव संतुष्ट नजर नहीं आये। कौशाम्बी की समीक्षा के दौरान ग्रामीण जलविभाग प्रमुख सचिव ने कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। नमामि गंगे प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने अफसरों से मंडल में सोलर प्लांट के कार्य में भी सुधर करने को कहा।