उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के ऐलान के अगले ही दिन शनिवार को यूपी के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर के लिए प्रयागराज शहर के हृदयस्थल यानी सिविल लाइंस बस स्टेशन की भूमि चिह्नित कर ली गई है। महाकुंभ-2025 से पहले ही इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। बस स्टेशन को नैनी स्थानांतरित किया जाएगा। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए सक्षम एजेंसियों से संपर्क साधा जा रहा है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस सेंटर का निर्माण 18 हजार वर्ग मीटर पर होगा। इसके लिए सिविल लाइंस बस स्टेशन की इतनी भूमि परिवहन निगम से पीडीए को हस्तांतरित की जाएगी। सिविल लाइंस में इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के पीछे सोच है कि यह प्रयागराज जंक्शन, हाईकोर्ट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, कमिश्नरेट से यह बहुत दूर न हो।
शनिवार को नगर निगम की ओर से इसका प्रस्ताव सीएम कार्यालय को भेज दिया गया। पूरी तरह वातानुकूलित इस कन्वेंशन सेंटर में 10 हजार लोगों के एक साथ बैठने की सुविधा होगी। यह इस तरह से बनेगा कि दो हजार या पांच हजार लोगों को ही बैठाना हो तो भी हॉल खाली न दिखे। यहां कुंभ और प्रयागराज की संस्कृति के भी दर्शन होंगे।
महाकुंभ से जुड़े बड़े आयोजनों के लिए इस कन्वेंशन सेंटर को बहुत उपयोगी माना जा रहा है। यहां मीटिंग हॉल के साथ सांस्कृतिक आयोजन भी कराए जा सकेंगे। कलाकारों के लिए ग्रीन रूम की भी व्यवस्था रहेगी।
प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि सिविल लाइंस बस स्टेशन की भूमि पर कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके लिए भूमि के विनिमय का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कराया जाएगा, ताकि निर्माण आरंभ कराया जा सके।