प्रयागराज यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र (Koraon area) के बढ़वारी गांव के बाइक सवार युवक और उसकी बहन से बदमाशों ने लगभग तीन लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी करके बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन अभी तक सभी फरार है।
दुल्हन के लिए ख़रीदे जेवर
दरअसल, गुरुवार को युवक की शादी है। युवक ने अपनी दुल्हन को देने के लिए जेवरात बनवाए थे। पीड़ित शुभम पांडेय पुत्र रामकृष्ण पांडेय अपनी बहन खुशबू को लेकर कोरांव (Koraon area) बाजार गया था। गुरुवार को शुभम की बारात ग्राम अंतरैला, रीवां, मध्य प्रदेश जानी है। शादी की तैयारी के लिए शुभम ने कोरांव (Koraon area) स्थित कृष्ण मुरारी ज्वैलर्स के यहां से लगभग तीन लाख रुपए के जेवरात व कपड़े की दुकान से करीब दो लाख रुपए के कपड़े खरीदे।
बाजार से मात्र दो किमी के रास्ते पर हुई वारदात
शुभम ने बताया कि खरीददारी करने के बाद रात लगभग 8 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। कोरांव बाजार से महज दो किमी दूर कोरांव - ड्रमंडगंज मुख्य मार्ग पर जैसे ही वह उल्दा गांव पहुंचा कि अचला तालाब के पास अपाचे बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और खुशबू के हाथ से जेवरात भरा बैग छीनकर भाग निकले। जेवर का बैग लेकर खुशबू बाइक पर पीछे बैठी हुए थी।
चलती बाइक से छीने जेवर
पीड़ित ने आगे बात करते हुए कहा कि खुशबू झटके के कारण जमीन पर गिर पड़ी और कपड़े भरे थैले सड़क पर बिखर गए। शुभम ने बहन को संभालते हुए बदमाशों का पीछा जरूर किया, मगर वह उन्हें पकड़ नही पाया। उसने घरवालों को सूचना दी। फिर कोरांव थाने में छिनैती की तहरीर दी।
मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम
घटना के बाद कोरांव पुलिस द्वारा बदमाशों की धर पकड़ के लिए हर संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौकाए वारदात पर पहुंच चुकी है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगे।