Prayagraj News: इंस्पेक्टर के दामाद ने सोशल मीडिया पर महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजकर किया परेशान

0
4

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रशासिनक अधिकारी की पत्नी को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजकर परेशान करने का मामल सामने आया है। आरोपी विजिलेंस में तैनात इंस्पेक्टर का दामाद है। अफसर का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उसे फोन कर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। पुलिस ने ससुर-दामाद पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

मैसेज भेजने से इंकार

पीड़ित धूमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाला हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मऊ का रहने वाला बलवंत उनकी पत्नी को लगातार फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ईमेल पर परेशान कर रहा है। जब उन्होंने फोन पर बात की तो आरोपी ने मैसेज भेजने की बात से इंकार करते हुए उनसे अभद्रता की।

शिकायत वापस लेने का दवाब

भुक्तभोगी ने तहरीर में यह भी बताया कि आरोपी विजिलेंस इंस्पेक्टर जीतेंद्र नाथ का दामाद है। आरोप यह भी है कि इंस्पेक्टर ने 20 अप्रैल को फोन कर उनसे बात की। फिर व्यक्तिगत रूप से मिलकर जाति पूछकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

नवम्बर माह में थाने में की शिकायत

इस प्रकरण में एक खास बात यह है कि भुक्तभाेगी अफसर पिछले छह महीने से रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने के चक्कर काटता रहा। पिछले साल नवंबर में ही उसने मामले की शिकायत धूमनगंज थाने में की थी। इसके बाद पुलिस अफसरों को भी शिकायती पत्र दिया था। लेकिन उसे टरकाया जाता रहा। तीन दिन पहले उसने एक बार फिर एक वरिष्ठ अफसर से शिकायत की और तब जाकर उनके आदेश पर धूमनगंज थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। उक्त बातों का जिक्र उसने अपनी तहरीर में भी किया है।