Prayagraj News: बच्चे जल्द उठा सकेंगे टॉय ट्रेन का लुफ्त

0
32

Prayagraj: सिविल लायंस चंद्रशेखर आजाद पार्क में बच्चे जल्द टॉय ट्रेन का लुफ्त उठा सकेंगे। इसके रख-रखाव का जिम्मा निजी संस्था को दिया जा सकता है। अभी टॉय ट्रेन के लिए उचित जगह का चुनाव किया जा रहा है।

प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि टॉय ट्रेन के लिए किसी तरह के स्थायी निर्माण की भी जरूरत नहीं होगी। बस पटरी बिछानी होगी। हम टायर वाले टॉय ट्रेन के संचालन पर भी विचार कर रहे हैं। इस पर काम चल रहा है। जल्द ही संस्था का चयन कर लिया जाएगा। आजाद पार्क में कैंटीन खोले जाने पर भी विचार किया जा रहा है।

सत्यप्रिय सिंह ने बताया इसका कारण अल्फ्रेड पार्क में टिकटों की होने वाली बिक्री से है। क्योकि टिकटों के पैसों से पार्क के रख-रखाव का पूरा खर्च नहीं निकल पता है। ऐसे में पार्क के मेंटेनेंस, सुरक्षा आदि पर खर्च होने वाली रकम की भरपाई कैंटीन और ट्रेन टॉय से होने की उम्मीद है। पार्क में रोजाना लगभग छः से सात हजार लोग आते हैं। टॉय ट्रेन और कैंटीन से साल में 30 से 36 लाख रुपए की आमदनी की उम्मीद है। कैंटीन से भी साल में 20 लाख रुपए की आमदनी हो सकेगी। शासन से अनुमति ली जा रही है।