Prayagraj: लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल

0
93

UP: प्रयागराज (Prayagraj) जिले के करछना तहसील से लेखपाल के घूस लेने का मामला सामने आया है। घूस लेने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो जनवरी 2023 का बताया जा रहा है। जिसमें एक जमीन की पैमाइश के नाम पर लेखपाल नवीन श्रीवास्तव ने घूस लिया। बता दें कि इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पहले भी शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उस मामले से संबंधित वीडियो अब वायरल हो रहा है।

जमीन का बंटवारा गलत और अन्यायपूर्ण

करछना तहसील की हिंदूपुर गांव निवासी गीता देवी ने 18 जनवरी 2023 को जिलाधिकारी के नाम एक प्रार्थना पत्र देकर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी एक जमीन क्षेत्र के चिरई का पुरवा मुंगारी गांव में स्थित है। जिसे उन्होंने सड़क पर व्यवसायिक दृष्टिकोण से लिया था। लेकिन विपक्षी राजपति देवी पत्नी भुग्गीलाल यादव गलत तरीके से उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लेखपाल नवीन श्रीवास्तव और कानूनगो रजिस्ट्री में चौहद्दी को दरकिनार कर गलत तरीके से गीता देवी की जमीन का बंटवारा किया, जो कि गलत और अन्यायपूर्ण है। उस मामले में दोनों पक्षों में मारपीट हो चुकी है।

Lekhpal

शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई

पीड़िता ने बताया कि उस समय भी पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आज वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो जनवरी के समय का ही बताया जा रहा है। इसनें चार-पांच लोगों के बीच काली जैकेट पहने हुए लेखपाल नवीन श्रीवास्तव बैठे दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति से रुपए लेकर जेब में भर रहे हैं। अभी ये नहीं बताया गया कि कितना रुपया लिया है। इस संबंध में पीड़िता गीता देवी के पति राजेंद्र चौरसिया ने लेखपाल पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए बताया कि वीडियो का साक्ष्य ना होने पर सुनवाई की बात को खारिज कर दिया गया था। जबकि इसी वीडियो में दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि लेखपाल को दूसरे किसी काम के लिए पैसे दिए जा रहे हैं, घूस नहीं दी जा रही है।