Prayagraj: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, अवैद्य क्लिनिक सीलयूपी के प्रयागराज (Prayagraj) स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, अवैद्य क्लिनिक सीलमें सोमवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। जहाँ विभाग द्वारा एक साथ पांच क्लिनिक सील कर दिए गए। यह मामला, सीएवी इंटर कॉलेज के पास स्थित गोबर गली का है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस फाॅर्स की मौजूदगी में अवैध रूप संचालित क्लीनिकों पर कार्यवाही करते हुए सील कर दिया। दरअसल, यहां पांच क्लीनिक चल रहे थे जो स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत नहीं थे। इतना ही नहीं कोई डिग्रीधारी डॉक्टर यहां मौजूद नहीं थे। यहां सिर्फ हड्डी के मरीजों का इलाज किया जाता था। इलाज करने वाले झोलाछाप थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु पांडेय के निर्देशन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (पंजीकरण) डॉ. तीरथलाल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण कुमार तिवारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन गिरि, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश जायसवाल व पंकज पांडेय मौजूद रहे।
मनमाने तरीके से इलाज और पैसो की वसूली
गौरतलब है कि सीएवी इंटर कॉलेज के पास गोबर गली में जयदीप चौधरी फ्रैक्चर क्लीनिक, विशाल आनंद क्लीनिक, डॉ. शैलेंद्र चौधरी क्लीनिक, अजीत सिंह क्लीनिक और अजय सिंह क्लीनिक कई वर्षों से संचालित हो रहे थे। यहां हड्डी के मरीजों का इलाज मनमानी तरीके से होता था। मरीजों से मनमाना रुपए वसूले जाते थे। 15 मार्च को यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापेमारी की गई थी, जिसमें यह पता चला था कि यह पांचों क्लीनिक अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। कुछ संचालक टीम को देख भाग भी गए थे। टीम द्वारा इन सभी को नोटिस देते हुए कहा गया था कि तीन दिन के अंदर इस संंबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। लेकिन करीब 20 दिन बाद भी इन लोगों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।