प्रयागराज जिलाधिकारी ने अवैध खनन व ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

0
57

Prayagraj: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में अवैध खनन व ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाये जाने के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि अवैध खनन न हो। उपजिलाधिकारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त कड़ाई से यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन न होने पाये।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जिसका जितना पट्टा निर्धारित है, उतने क्षेत्र में ही खनन करें। उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राजस्व वसूली में लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही के लिए टॉस्ट फोर्स का गठन करने तथा एसडीएम, एआरटीओ, एसीपी एवं खनन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने तीन शिफ्टों पर चेक प्वाइंट पर ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, उपजिलाधिकारीगण, सहायक पुलिस आयुक्त, एआरटीओ एवं खनन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।