प्रयागराज: झाड़ियों में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

0
33

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज जिले (Prayagraj) के थाना क्षेत्र के इंगुआ उर्फ काठगांव स्थित ससुर खदेरी नदी के समीप एक खाली पड़े खेत में शनिवार की शाम एक युवती का शव पड़ा हुआ मिला है। युवती के चेहरे पर खरोच के कई निशान है, जिससे प्रतीत होता है कि मरने के पूर्व युवती ने किसी व्यक्ति से संघर्ष किया है। शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। झाड़ियों में युवती का शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से युवती के शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जाती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।