प्रयागराज (Prayagraj) के एक परिवार में उस वक़्त कोहराम मच गया, जब खराब सड़क युवक के लिए काल बन गयी। यमुनानगर के करछना थाना अंतर्गत लोहारी गांव निवासी सुशील कुमार कनौजिया (30) की ऊबड़ खाबड़ सड़क पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे वह युवक बाइक से नीचे गिर गया। तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात युवक अपनी नैनी बाजार स्थित लॉन्ड्री शॉप से वापस घर लौट रहा था।
देर से आने का किया था फ़ोन
प्रयागराज (Prayagraj) के करछना थाना क्षेत्र लोहारी गांव निवासी सुशील कुमार कनौजिया पुत्र राजाराम कनौजिया रोजाना की तरह सोमवार की सुबह भी घर से नैनी बाजार स्थित अपनी लॉन्ड्री शॉप पर गया था, लेकिन आज उसको काम ज्यादा होने से घर लौटने में देर हो गई थी। सुशील ने अपनी पत्नी रंजना को फोन करके बताया था कि आज घर आने में उसको देर हो जाएगी। घरवाले उसके घर न आने पर इंतजार कर रहे थे।
सबसे बड़ा था युवक
यमुनानगर लोहरी गांव निवासी सुशील (मृतक) तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उसकी शादी रंजना कनौजिया के साथ हुई थी। उसके चार बच्चे है जिसमे तीन बेटियां और एक बेटा है। सुशील की नैनी बाजार में लॉन्ड्री शॉप है।
खराब सड़क बनी मौत का कारण
सुशील देर रात करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव के सामने से गुजर रहा था। जहां की सड़क ख़राब व उबड़-खाबड़ है। जिसकी वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वह नीचे गिर गया। जहां पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया और जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।
अगले दिन हुई पहचान
जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। युवक का मोबाइल लॉक होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। परन्तु उसके दाहिने हाथ में सुशील गोदना से लिखा हुआ था। पुलिस ने रात में ही अज्ञात शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। अगले दिन सुबह उसकी पहचान हुई।
नहीं पहना था हेलमेट
करछना थाना इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि मृतक (सुशील कनौजिया) की पहचान हो चुकी है। पंचायतनामा भरा जा रहा है। उसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक वाला मौके से भाग निकला था। उसकी तलाश की जा रही है। लोहारी ग्राम प्रधान चंदन शुक्ला ने बताया कि सुशील कनौजिया ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। घटना देर रात अपनी दुकान से वापस घर आते समय हुई। जहां ट्रक से कुचलकर उसकी मौत मौके पर ही हो गई। उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।