प्रयागराज: पुलिस भर्ती परीक्षा में 8 सॉल्वर गिरफ्तार

0
28

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होना थी जिसको लेकर प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने 8 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने लोगों को पास करवाने के नाम पर रुपए ऐंठने का काम किया था।

पुलिस ने सॉल्वर के प्लान पर फैर दिया पानी

उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंघ लगाने की कोशिश करने वालो की मंशा पर प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने अपनी सक्रियता से पानी फेर दिया। झूसी पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये लोग सिपाही भर्ती की परीक्षा को पास कराने के लिए कुछ अभ्यर्थियों से ठेका लिए थे। प्लान ये था की सॉल्वर गैंग का सदस्य परीक्षा केंद्र के बाहर रह कर मोबाइल से ब्लू टूथ के माध्यम से पेपर साल्व कराएगा। इसके लिए इन सॉल्वरों ने अभ्यर्थियों से मोटी रकम भी ले रखी थी ,झूसी पुलिस ने सटीक सूचना पर त्रिवेणी पुरम मैदान में रेड की और पाँचो अभियुक्तों को घेर कर पकड़ लिया । पकड़े गए लोगो मे प्रयागराज के बहरिया का रहने वाला विजय कांत सॉल्वर गैंग का मुख्य सरगना है जो अभ्यर्थियों से पैसा लेकर उनको नकल कराने का दावा करता था।

ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से पेपर सॉल्व करवाने का चल रहा था काम

सॉल्वर गैंग ऐसे नकल कराता की परीक्षा केंद्र में किसी को शक भी नही होता दरअसल ये लोग एक ब्लू टूथ डिवाईस रखते है जो बहुत ही छोटा होता और कान में लगाने के बाद बाहर से आम ब्लू टूथ ईयर फोन की तरह ये नज़र नही आता और फुल चार्ज होने पर ये डिवाईस 4 घण्टे तक बिना रुके काम करती है इस डिवाईस का नाम इन लोगो ने कोड के तौर पर मक्खी रखा है। सॉल्वर फोन के माध्यम से इस डिवाईस से जुड़ते और सारा प्रश्न पत्र हल करा देते नकल करने वाले छात्र को ये सॉल्वर एक आंसर को 3 बार दोहराते और उसके बाद अगला आंसर बोलते ,इन सुविधाओं के बदले प्रति छात्रो से ये लोग 10 लाख रुपये वसूलते और एडवांस ये लोग ले भी चुके थे कल परीक्षा में ये सॉल्वर नकल कराते उससे पहले ही प्रयागराज पुलिस ने इनको धर दबोचा। पकड़े गए लोगो के पास से दो कार 80 हज़ार रुपये नगद,और ब्लू टूथ डिवाईस मक्खी भी बरामद की है।