Prayagraj: रविवार दोपहर अज्ञात परिस्थितियों में गेहूं के खेत में अचानक से आग लगने से किसानों की 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मुश्किल से आग पर काबू पायाl
घटना हंडिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमोरा गांव की है। जहां रविवार को गेहूं के खेत में अचानक से आग लग गयी। जिससे किसानों की 8 बीघा फसल जलकर खाक हो गयी। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने खेत से आग की लपटे उठती देखी जिसके बाद हड़कंप मच गया l
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विभिन्न तरीकों से आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि आग पर काबू पाना ग्रामीणों के लिए न मुमकिन हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी l सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक किसानों के 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुका थाl