प्रयागराज : उमेश पाल हत्या कांड में 15 दिन बाद भी 5 शूटर फ़रार

0
50
Umesh Pal murder case

उमेश पाल हत्या कांड में 15 दिन बाद भी 5 शूटर फ़रार 2 देश, 8 राज्य, 13 जिलों में 500 से ज्यादा छापे मरे गये. लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. अब तो जांच पर सवाल खड़े हो रहे है.

फरार है शूटर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुए उमेश पाल हत्या कांड को 15 दिन बीत चुके है. लेकिन अभी तक वारदात को अंजाम देने वाले 5 शूटर तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है. एसटीफ और यूपी पुलिस की 22 टीम इन्हें पकड़ने के लिये अभी तक 2 देश, 8 राज्य, 13 जिलों में पुलिस 500 से ज्यादा छपे मर चुकी है। लेकिन हत्या कांड को अंजाम देना वाला अतीक का बेटा असद, गुडू मुस्लिम, अरमान, गुलाम और साबिर का कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 5 शूटरों को पकड़ने के लिये स्पेशल टास्क फाॅर्स नेपाल और थाईलैंड में छापे मार चुकी हैं. एसटीफ की टीम पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात और पंजाब में भी छापे मार चुकी है. लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. तीन टीमों को सर्विलेंस और कॉल डिटेल के लिया गठित किया गया है. जबकि 4 टीमें पूछताछ और तलाशी के दौरान मिलने वाली अहम जानकारी की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है.