शिवली कानपुर देहात में रामजानकी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत मैथा तहसील क्षेत्र के राम जानकी महाविद्यालय बैरी में अनिल शुक्ल वारसी प्रतिभा शुक्ला फैन क्लब द्वारा प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया।
जिसमें जनपद के प्रमुख विद्यालय प्रखर प्रतिभा इंटर कॉलेज, सर्वजनिक इंटर कॉलेज सुनवर्षा, बजरंग उत्तर माध्यमिक विद्यालय भेवान, ले कर्नल विश्वनाथ सिंह इंटर कॉलेज रंजीतपुर , पवन तनय पब्लिक इंटर कॉलेज, स्वामी रघुनंदन स्वरूप जी महाराज इंटर कॉलेज , कन्हैया लाल बाबू राम इंटर कॉलेज शिवली , ताराचंद इंटर कॉलेज शिवली, जय जागेश्वर इंटर कॉलेज शिवली, प्रभात पब्लिक स्कूल मंधना, बाघपुर इंटर कॉलेज, सर्वजनिक मैकू लाल इंटर कॉलेज मकरंदपुर बंथा , लल्ला प्रसाद इंटर कॉलेज भाऊपुर, चंद्र विद्या मंदिर इंटर कॉलेज देवी पुर, आर्यन इंटर कॉलेज मंगलपुर के टॉपर छात्र छात्राओं को राज मंत्री प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी , उप जिलाधिकारी जितेंद्र कटियार, खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी के द्वारा मेड़ल शील्ड, प्रमाण पत्र तथा माला पहना कर सम्मानित किया गया।
राज्यमंत्री ने समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022-23 में उत्कृष्ट स्थान पाए हुए छात्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, मां सरस्वती आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें आप सभी अपने जीवन में अभूतपूर्व सफलता अर्जित करें और जीवन को सफल बनाएं आपके हृदय में मानवता और करुणा सदैव बनी रहे।
उन्होंने आगे कहा कि, जीवन में बीता हुआ कल सीख दे और आने वाला कल सुनहरा और सुखदाई हो आप सभी की वाणी में मिठास और मन में आत्मीयता के भाव सदा बने रहे। पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, जो विद्यार्थी किसी अन्य विद्यार्थी अथवा अन्य सहपाठी के टॉपर बनने पर यह सोचते हैं कि उन्होंने सफलता रातों-रात हासिल की है या फिर उनकी अच्छी किस्मत होने से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है । उनका यह सोचना गलत है क्योंकि सफलता किसी को एक झटके में नहीं मिलती लेकिन लगातार प्रयास करते रहने पर जरूर मिलती है।
उन्होंने आगे कहा कि, सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपना एक लक्ष्य निर्धारित करते हैं तथा इसके लिए लगातार प्रयास रहते हैं। छात्रों को पढ़ाई के प्रति गंभीर रहना चाहिए तभी वे अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं। इस आयोजन में प्रधानाचार्य शरण मिश्रा , प्रधानाचार्य अमर सिंह यादव , ललित यादव , सौरभ अवस्थी , अर्चना श्रीवास्तव , पारसनाथ शुक्ला , कोऑर्डिनेटर भानु प्रताप सिंह , डॉ आशीष दीक्षित , अर्चना द्विवेदी, हरि प्रकाश त्रिपाठी , भानु दुबे , आशीष अग्निहोत्री , गौरव मिश्र , उपमा दुबे , शिखा शुक्ला , निम्मी दीक्षित , उजाला, रमन, सूरत सिंह , विकास वर्मा , ऋषि स्वर्णकार, रोहित , कमल शुक्ला , पवन दुबे , देवदत्त बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।