Pratapgarh: उत्तर प्रदेश रोडवेज की अनुबंधित बस बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजे प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से सवारियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी। तभी नगर कोतवाली के सरायसागर गांव में तेज रफ्तार रोडवेज की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सभी को मामूली चोटे आई थीं। चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। आरोप है कि चालक नशे में धुत होकर बस चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
घटना के बाद बस में मौजूद 15 सवारियोंको दूसरी बस से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। सिटी कोतवाली के सरायसागर गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे सवारियों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। भागकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस के अंदर फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। सभी को सकुशल देखकर लोगों ने राहत की सांस ली।
सवारियों का आरोप है कि घटना के समय बस चालक नशे में धुत था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद बस के परखचे उड़ गए। सारे शीशे चकनाचूर हो गए और सीटें तहस नहस हो गईं। बस चालक आलोक तिवारी को ज्यादा चोटे आने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे अस्पताल भेजा गया।
Comments are closed.