प्रतापगढ़: चुनाव को लेकर दो दिवसीय मास्टरों को दी गई ट्रेनिंग

0
24

यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा दो दिवसीय मास्टरों को ट्रेनिंग देने का काम किया गया। यहां उनको बताया गया कि किस तरीके से आप मतदान के दिन काम कर सकेंगे।

शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाएगा मतदान

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के नेतृत्व में दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स की प्रशिक्षण कार्यशाला अफीम कोठी के सभागार मं प्रारम्भ हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक नवनीत सेहारा ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण को प्राप्त करें ताकि वह सभी मतदान कार्मिकों को अच्छे से प्रशिक्षित कर सके और निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अपना विशेष योगदान दे। 

मास्टरों को EVM के बारे में दी गई जानकारी

उन्होने मास्टर ट्रेनर्स से ईवीएम एवं सामान्य मतदान प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछ कर सही उत्तर प्राप्त किये और संतुष्ट हुये। इस प्रशिक्षण में सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम सम्बन्धित विशेष बिन्दुओं पर पावरप्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक चर्चा सुपर मास्टर ट्रेनर डा0 मोहम्मद अनीस एवं धर्मेन्द्र ओझा द्वारा दिया गया जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया से लेकर अंत तक दिखाई गयी और नये अपडेट्स के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त सभी मास्टर ट्रेनर्स की 35 नम्बर की एक बहुविकल्पीय परीक्षा भी सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण में सुपर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मोहम्मद अनीश एवं एआरपी धर्मेन्द्र कुमार ओझा रहे। टेक्निकल मास्टर ट्रेनर के रूप में अशोक शुक्ला एवं नसीमुद्दीन रहे।