प्रतापगढ़: जिला जेल का जायजा लेने पहुंचे डीएम-एसएसपी

0
39

यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में न्यायाधीश, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जिला जेल का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। यहां उन्होंने जेल का निरीक्षण किया तो वहीं जेल में बंद कैदियों का हाल-चाल जाना और साफ सफाई की व्यवस्थाओं को दिखा।

जेल में पुस्तकालय का किया गया उद्घाटन

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, अपर जिला जज नीरज कुमार बरनवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप शुक्ला, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं को सुना एवं जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कारागार में जिला जज द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया एवं वहां पर रखी हुई पुस्तकों का अवलोकन किया गया। महिला बैरक कक्ष का निरीक्षण कर विचाराधीन महिला बन्दियों से जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर बालचक्र के निरीक्षण में निरूद्ध किशोर बन्दियों से मिलकर उनके अपराध और उनकी आयु के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।

डीएम ने कैदियों को मिलने वाले खाने को किया चेक

पाकशाला का निरीक्षण किया गया एवं वहां पर बन रही रोटियों, चावल, दाल, सब्जी की गुणवत्ता को देखा गया। पाठशाला के निरीक्षण किया गया जिसमें बन्दियों को अध्यापक द्वारा गणित विषय की शिक्षा दी जा रही थी, इस दौरान डीएम, एसपी ने बन्दियों से गणित के कुछ प्रश्नों के उत्तर की जानकारी प्राप्त की। उसके उपरान्त बैरक-1 व बैरक-2 का भी निरीक्षण किया गया एवं कैदियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। जिला कारागार के निरीक्षण में किसी बन्दी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तुये बरामद नही हुई। इस दौरान जेल अधिकारी उपस्थित रहे।