यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमरकस ली है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाए जा सके जिसको लेकर होमगार्ड जवानों की बसों को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने रवाना किया।
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे लोकसभा चुनाव
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अर्न्तजनपदीय चुनाव हेतु मतदान के लिये लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में तैनात किये गये होमगार्ड्स के साथ पुलिस लाइन परिसर के टीन शेड सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि लोकसभा निर्वाचन कार्यो को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु होमगार्ड्स की ड्यूटी अन्य जनपदों में लगायी जाती है। उन्होने कहा कि सभी होमगार्ड्स अनुशासन में रहकर ईमानदारी पूर्वक लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करायें।
जिलाधिकारी ने होमगार्ड को दिया आदेश
सभी होमगार्ड्स अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे। पेशेवर जवान की तरह अपनी ड्यूटी करें, जनता के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें तथा निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाये, अपने क्षेत्र के अन्तर्गत बनाये गये बूथों को सुरक्षित रखें। उन्होने होमगार्ड्सों से कहा कि खाली पेट कभी न रहे क्योकि खाली पेट रहने से विभिन्न प्रकार की समस्यायें उत्पन्न हो सकती है तथा पीने का पानी हमेशा साथ रखें। सभी होमगार्ड्स निर्वाचन में सख्ती से कार्य करें और जहां भी जाये प्रतापगढ़ जनपद का नाम रोशन करें। होमगार्ड्स सफलता पूर्वक कार्य करें और स्वास्थ्य रहकर वापस लौटे। जिलाधिकारी ने सभी होमगार्ड्स को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शुभकमानायें दी। उसके उपरान्त जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अर्न्तजनपदीय चुनाव हेतु मतदान के लिये लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में तैनात किये गये 540 होमगार्ड्स जवानों की 12 बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, जिला कमांडेन्ट होमगार्ड्स धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय व होमगार्ड्स जवान उपस्थित रहे।