प्रतापगढ़: विधायक प्रतिनिधि सहित 10 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

0
16

यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में रंगदारी न देने पर लोक निर्माण विभाग में तैनात अधिशासी अभियंता ने विधायक प्रतिनिधि सहित 10 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले को गंभीरता से लिया गया और 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

अधिशासी अभियंता की शिकायत पर 10 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में लोक निर्माण विभाग में तैनात अधिशासी अभियंता छबिराज यादव ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि वह बेनीपुर संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति जांच करने पहुंचा था, जहां सदर विधायक के प्रतिनिधि अरुण मौर्य,शक्ति सिंह अपने आठ अन्य साथियों के साथ पहुंचे और रंगदारी मांगी, रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला किया और जमकर मारा पीटा, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सदर विधायक के प्रतिनधि अरुण मौर्या,शक्ति सिंह के अलावा 8 अज्ञात पर धारा 147,353,332,506,504 और 387 में तहद केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

विधायक ने मामले को लेकर दी जानकारी

सदर विधायक राजेंद्र मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए मामले में कहा की जेई द्वारा घटिया सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी ग्रामीणों ने शिकायत किया,ग्रामीणों की शिकायत पर मैने अपने प्रतिनिधि को मौके पर भेजा। प्रतिनिधि अरुण ने जेई पर निर्माण कार्य मानक अनुरूप होने का दबाव जेई पर बनाया,जिससे खार खाए जेई ने मारपीट और रंगदारी मंगाने का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया,हमने डीएम एसपी से मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग किया है।