प्रतापगढ़: ओवैसी के खिलाफ सड़कों पर उतरे भाजपा के लोग, फिलिस्तीन जिंदाबाद पर जताई नाराजगी

0
7

यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के लोग एकजुट होकर सड़कों पर निकले। जहां पर उन्होंने ओवैसी के द्वारा फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारा लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ओवैसी के बयान पर सियासत हुई तेज

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा कार्यालय पर लोकसभा में नव निर्वाचित सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद मे शपथ लेते समय जय भीम, जय भीम और जय कर्नाटक के साथ जय फिलिस्तीन बोल दिया था जिसके बाद देश में सियासी हलचल राजनीति गलियारों में तेज हो गई। जगह-जगह ओवैसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। साथ ही सांसद की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश में जगह- जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे है। जहा आपको बता दे कि भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह के नेतृत्व मे युवा मोर्चा द्वारा भाजयुमो कार्यालय पर लोकसभा में नव निर्वाचित सांसद असदुदीन ओवैसी के द्वारा सपथ लेते समय फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारा लगाने के विरोध में भाजयुमो द्वारा पुतला दहन किया गया। जिसके बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब संसद में पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान एआईएमआईएम के सांसद असदुदीन ओवैसी द्वारा सपथ के बाद के बाद जिस संसद से सपथ ली उससे पूरे देश का अपमान हुआ है । फिलिस्तीन जिंदाबाद कहना अपराध है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए उन्हें संसद से बाहर निकाला जाना चाहिए। यह संसद के खिलाफ है । वह भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं कहते लोगो को समझना चाहिए कि वह देश में रहकर असंवैधानिक काम करते हैं। इसलिए ओवैसी को संसद से बाहर निकाल देना चाहिए जिससे कोई दूसरे सांसद के द्वारा ऐसी कोई हरकत न की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here