प्रतापगढ़ अखिलेश यादव को माइक बंद होने पर 3 मिनट तक मंच पर चुप खड़े रहना पड़ा

0
173
Akhilesh Yadav
File Photo

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (U.P. Election 2022) को लेकर एक तरफ राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इसी कड़ी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को प्रतापगढ़ के कुंडा में रैली की. भाषण के बीच में अखिलेश यादव का माइक भी बंद हो गया और करीब 3 मिनट तक उन्हें मंच पर चुप खड़े रहना पड़ा. दरअसल जनसभा के दौरान सपा कार्यकर्ता प्रोटोकॉल तोड़कर अखिलेश के मंच तक पहुंच गए. इसी बीच रैली में लगा लाउडस्पीकर भी बंद हो गया. क्योंकि सपा समर्थकों ने अनुशासनहीनता का परिचय दिया.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव जब राजा भैया और योगी सरकार के खिलाफ एक सुर में वह इस तरह बोलते जा रहे थे कि माइक बंद होने का कुछ पल तक एहसास ही नहीं हुआ. फिर रुके और मंच पर खड़े नेताओं की ओर देखते हुए इशारा किया माइक नहीं चल रहा है. आसपास खड़े नेता भी यहां-वहां देखने लगे. दूसरे माइक की तलाश की जाने लगी.

मंच पर दूसरा माइक पहुंचाने में करीब 3 मिनट का समय लग गया. इस दौरान अखिलेश कभी इशारों में लोगों को नारे लगाने के लिए कहते तो कभी मुस्कुराते हुए नजर आए.

फिर जब दूसरा माइक आया तो उन्होंने कहा, ”मुझे पता था कि माइक ठीक हो जाएगा. माइक ठीक हुआ है तो सब ठीक हो जाएंगे और रहे बचे आपके वोट से ठीक हो जाएंगे. बताओ वोट से ठीक करने के लिए वोट डालोगे कि नहीं. हमारे बाबा मुख्यमंत्री जो कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे, वह ठंडे पड़ गए कि नहीं, जब से वोट पड़ा है, पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में, बीजेपी के लोग ठंडे पड़ गए हैं. अब कुंडा का जनसमर्थन देख लेंगे तो भाप निकल जाएगी.”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ”मैं कुंडा के लोगों से विशेष निवेदन करने आया हूं कि कुंडा के लोगों को हमेशा मंत्री मिलता था. रह गए कि नहीं खाली. पहले भाजपा और सपा सरकार में मंत्री बन जाते थे इस बार रह गए खाली हाथ. मैंने सुना है इस बार तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. धमकी भी दी जा रही है. डराया भी जा रहा है. इसलिए डरना मत. इस बार कुंडा में गुलशन ही गुलशन होगा. कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई है. कुंडा में बदलाव होगा.”