Uttar Pradesh: मिर्जापुर के प्रमोद भाटी (Pramod Bhati) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप, रुस में कांस्य पदक जीतकर देश और अपने गाँव का नाम रोशन किया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप, रुस में कांस्य पदक जीतने के बाद अपने गांव मिर्जापुर पहुंचने पर प्रमोद भाटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह जी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की टीम ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव चौधरी लखन मलिक की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेंद्र मलिक ने किया। राकेंद्र मलिक ने प्रमोद भाटी (Pramod Bhati) को कुछ खेल संबंधित और जीवन उपयोगी गुण भी समझाए। उन्होंने प्रमोद भाटी को मोबाइल से दूरी बनाने तथा अपने विचारों के अंदर अंहकार न पनपने देने का सुझाव दिया। उन्होंने प्रमोद भाटी से कहा कि जीवन में इस बेरोजगारी के समय में अगर किसी सरकारी विभाग में नौकरी का मौका मिले तो प्राप्त कर ले।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने प्रमोद भाटी को जीवन में अधिक तरक्की करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर प्रमोद शर्मा, जीता ठाकुर, नरसिंह पाल, मीणा, धनेश पदाधिकारी मौजूद रहे।