कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर पनौती और जेबकतरे वाली विवादित टिप्पणी के मामले में भारत के निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है। इस मामले पर प्राप्त शिकायत पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। नोटिस पर पूछे गए एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘राहुल गांधी सबसे गैर-जिम्मेदार हैं और बहुत निम्न स्तर की भाषा बोलते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेसी नेता राहुल ने एक बार फिर दिखाया है कि वह किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। मैं राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी की ओर से माफी मांगनी चाहिए।’
गौरतलब है कि राजस्थान रैली में राहुल गांधी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच में भारतीय टीम की हार पर लोगों से बात करते हुए कहा था कि हमारे लड़के मैच जीत रहे थे लेकिन एक पनौती की वजह से मैच हार गए। राहुल ने यह भी कहा था कि क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद स्टेडियम में पीएम मोदी की उपस्थिति देश की टीम के लिए दुर्भाग्य लेकर आई और वह मैच हार गई।