योगी सरकार की गड्ढा मुक्त सड़कों की खुल रही पोल

सड़कों मे गड्ढा होने से भरा हुआ है पानी, राहगीरों को होती है परेशानी।

0
2

कौशाम्बी: योगी सरकार (Yogi government) ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का भले ही संकल्प लिया है लेकिन जिले मे बैठे भ्रष्ट अधिकारी सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं। जिले मे कई जगह ऐसी भी सड़कें हैं जहाँ आज बड़े -बड़े गड्ढे हो गये हैं और उसमे पानी भरा रहता है।

बता दें कि चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ से तिलगोड़ी आलमपुर वाया लोधउर की सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं और तनिक भी बारिश हुई कि गड्ढे मे पानी भर जाता है, जो आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी झेलना पड़ता है। कहीं कहीं तो गड्ढे के कारण लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं लेकिन जिले और तहसील मे बैठे भ्रष्ट अधिकारी तनिक भी ध्यान नही देते हैं। जिससे योगी सरकार (Yogi government) के गड्ढा मुक्त सड़कों की पोल खुल रही है।