महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले में उत्तर प्रदेश का माफिया अतिक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के बैनर लगाए गए हैं। इन बैनर में दोनों माफिया अतीक (Atiq Ahmed) और अशरफ को शहीद का दर्जा दिया गया है।
दरअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले के मजलगांव शहर में अतीक अहमद के समर्थन में बैनर लगाए गए और इसमें दोनों को शहीद बताया गया है। इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। बता दें कि, 100 से ज्यादा आपराधिक मुकदमों का आरोपी माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अतीक और अशरफ को दिया शहीद का दर्जा
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद के समर्थन में मजलगांव कस्बे में बैनर लगाए गए तो पुलिस की नजर पड़ते ही तुरंत बैनर हटा दिया गया। ये बैनर मौसिन भैया मित्र मंडल की तरफ से लगाया गया था।
पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए तफ्तीश कर दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इस बैनर पर अतीक अहमद और अशरफ अहमद दोनों को शहीद के रूप में बताया गया है। यह बैनर मोहसिन भैया मित्र मंडल की ओर से लगाया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मोहसिन पटेल की तलाश में जुटी हुई है।