कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जाति को लेकर नई बहस छेड़ दी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। इस समुदाय को भारतीय जनता पार्टी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था।
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि वे (पीएम मोदी) कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है।