गलत दिशा में आ रही पुलिस की ERV गाड़ी ने तेज रफ्तार से आते हुए एक गाड़ी को टक्कर मार दी| इस हादसे में एक छह महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए| घायलों में 2 बच्चे शामिल हैं| ताजुब की बात यह है की एक्सीडेंट के बाद आरोपी पुलिसकर्मी फौरन मौके से फरार हो गए| मामले में डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस जांच में जुटी है|
यह घटना गुरुग्राम में गुरुग्राम-फरीदाबाद के ग्वाल पहाड़ी रोड पर रविवार सुबह करीब 11.30 बजे हुई, जब कार को गलत दिशा से आ रहे ERV चालक ने टक्कर मार दी।मामले में डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस जांच में जुटी है|
ईआरवी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है| दिल्ली निवासी विश्वजीत ने कहा कि वह अपनी पत्नी काजल, बेटे अवि और बेटी सावी और रिश्तेदार बबीता, रिंकू और प्रियांक के साथ फरीदाबाद से दिल्ली जा रहे थे |

विश्वजीत ने कहा पुलिस को मदद करने के लिए कहा लेकिन पुलिस घायलों को छोड़कर भाग गई । विश्वजीत ने संवाददाताओं को बताया कि घायल सावी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएलएफ फेज-1 पुलिस ने ERV चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।