नोएडा केे थानों में पुलिसकर्मी मुस्कुराते हुए  आंगतुक का स्वागत करते नजर आएंगे 

गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने एक अनोखी योजना तैयार की है। इस योजना के तहत नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के थानों का स्वरूप बदल जाएगा। योजना यह है कि नोएडा के किसी भी थाने में कोई भी नागरिक जाए तो थाने में बैठे हुए सिपाही पूरी सभ्यता के साथ मुस्कुराते हुए आंगतुक का स्वागत करते

0
42

गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने एक अनोखी योजना तैयार की है। इस योजना के तहत नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के थानों का स्वरूप बदल जाएगा। योजना यह है कि नोएडा के किसी भी थाने में कोई भी नागरिक जाए तो थाने में बैठे हुए सिपाही पूरी सभ्यता के साथ मुस्कुराते हुए आंगतुक का स्वागत करते नजर आएं।

बदल जायेगा पुलिस का चेहरा

सबको पता है कि कोई भी व्यक्ति थाने में नहीं जाना चाहता। किसी न किसी मजबूरी में ही व्यक्ति थाने जाता है। थाने में जाने के बाद आमतौर पर अनुभव अच्छा नहीं होता है। पुलिस थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की भाषा इतनी खराब होती है कि उसे कोई सज्जन व्यक्ति सुनना पसंद नहीं करता। अन्य स्थानों की तरह नोएडा शहर का भी लगभग यही हाल है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने पुलिस की इस नीति-नीति को बदलने का फैसला किया है। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) जिले के थानों में तैनात पुलिस के मुंशी तथा डे व नाईट डयूटी पर तैनात रहने वाले दरोगाओं को खास प्रशिक्षण देकर उनका बातचीत करने का तरीका बदला जाएगा।

क्या है पूरी योजना

आपको बता दें कि नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह नोएडा पुलिस कमिश्नरी की व्यवस्था को लगातार चुस्त-दुरूस्त कर रही हैं। उन्हें कमिश्नरी क्षेत्र के अलग-अलग नागरिकों से शिकायत मिल रही थी कि थानों में तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार अच्छा नहीं होता है।

इन शिकायतों का समाधान करने के मकसद से नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने थानों में तैनात मुंशी (दिवान) तथा थानों पर दिन व रात के समय तैनात रहने वाले डे व नाईट अफसरों को व्यवहारगत ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया है। विशेषज्ञों के द्वारा सभी थानों के मुंशी व दरोगाओं को अपना व्यवहार बोली व भाषा सम्मानजनक रखने का खास प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम जल्द ही शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के इस नये प्रयोग से नोएडा पुलिस की शक्ल बदल जाएगी। नोएडा का कोई भी नागरिक जब थाने में जाएगा तो वहां तैनात पुलिसकर्मी थाने में आने वाले का मुस्कुराते हुए स्वागत करते नजर आएगा।