Sonakutch: मध्य प्रदेश के सोनकच्छ (Sonakutch) इलाके के नया बायपास लिकं रोड सेठी गार्डन के पीछे दिनाक 08/02/2024 की सुबह करीबन 7 बजे एक महिला के एक्सीडेट होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी सोनकच्छ (Sonakutch) श्री श्यामचन्द्र शर्मा मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर उन्होंने देखा कि एक महिला की किसी वाहन से एक्सिडेंट होने से मुत्यु हो गुई थी। मृतिका की पहचान सोनकच्छ निवासी निशा कानूनगो के रुप में हुई।
पुलिस ने मृतिका को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए सोनकच्छ जिला अस्पताल भेजा गया। उक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी सोनकच्छ द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गयी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास जयवीर सिंह भदौरिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्री पी.एन. गोयल के निद्देशन में 02 विशेष टीमो का गठन किया गया।
टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकडकर प्रारंभिक पूछताछ क़रने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया है।
जप्तशदा सामग्री:- संफ़ेद रंग की एक बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार, तीन मोबाइल बरामद।
गिरफ्तार आरोपी:- अरुण गुर्जर उर्फ अनोक पिता अमर सिंह गुर्जर 21 साल निवासी गुराडिया गुर्जर।