यूपी के नोएडा में चल रहे किसानों के आंदोलन में भाग लेने के लिए जा रहे नोएडा के समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राकेश यादव व उनके साथियों को पुलिस ने नजरबंद यानि हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। नोएडा पुलिस ने सोमवार की सुबह ही उनके सर्फाबाद गांव में स्थित घर की घेराबंदी कर दी और उन्हें निकलने नहीं दिया। वहीं, पुलिस की कार्यवाही पर रोष जताते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि पुलिस के बल पर सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है।
भारतीय किसान परिषद द्वारा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को नोएडा के सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। सपा के प्रदेश सचिव राकेश यादव सोमवार सुबह अपने साथियों के साथ सर्फाबाद गांव स्थित सुंदर फार्म हाउस पर नोएडा प्राधिकरण पर कूच करने के लिए इकट्ठा हुए। नोएडा के सर्फाबाद गांव में किसानों की मूवमेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और उन्होंने घेराबंदी कर दी। पुलिस ने प्रदेश सचिव राकेश यादव व उनके समर्थकों को आगे नहीं बढ़ने दिया और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया।
सपा के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी क्षेत्र के किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं। किसानों की जायज मांगों को भी पूरा नहीं किया जा रहा है। किसान पिछले काफी समय से 10% के भूखंड तथा समान मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर किसान पूर्व में भी कई बार धरना प्रदर्शन व आंदोलन कर चुके हैं। हर बार किसानों को झूठे आश्वासन की लॉलीपॉप थमा दी जाती है। वहीं सरकार के इशारे पर पुलिस किसानों व राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों तथा पुलिस की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसने की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के जायज हकों को दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी उनके साथ है। सपा नोएडा ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रताप चौहान, सुंदर यादव, दीपक यादव, चक्रसेन यादव, राम सिंह यादव, धनेश्वर यादव, नेपाल यादव, अनिकेत यादव, मुकेश यादव, प्रमोद यादव, पप्पू यादव सहित अन्य लोग को पुलिस ने सुबह से ही अफसर अरेस्ट कर लिया था।