Amritpal Singh के उत्तराखंड में होने की पुलिस को मिली खबर

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के यमुनानगर होते हुए उत्तराखंड में दाखिल होने की आशंका जताई है।

0
100

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर खबर आयी है कि वो उत्तराखंड की तरफ निकल गया है। यह खबर हरियाणा और पंजाब पुलिस की टीम को मिली है, जिसके बाद से उत्तराखंड पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। गुरुवार की देर शाम से ही प्रदेश में जांच – पड़ताल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पंजाब में गिरफ्तारी से बचने के लिए रविवार 19 मार्च को शाहाबाद की न्यू सिद्धार्थ काॅलोनी (New Siddharth Colony) में एक महिला समर्थक के घर रुका था। अगले दिन सुबह वह रफूचक्कर हो गया। मामला खुला तो कुरुक्षेत्र पुलिस एक्टिव हो गई और महिला बलजीत कौर (Baljeet Kaur) को अरेस्ट कर लिया। जिसके बाद उसे पंजाब एसटीएफ (STF) को सौंप दिया गया। पूछताछ में महिला ने माना है कि अमृतपाल सिंह यहां से उत्तराखंड के लिए निकला था।

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के यमुनानगर होते हुए उत्तराखंड में दाखिल होने की आशंका जताई है। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस सभी जगह अलर्ट जारी कर दिया है। देर शाम से ही विकासनगर क्षेत्र में हिमाचल व यूपी से लगने वाले कुल्हाल और दर्रारीट बार्डरो पर चेकिंग शुरू कर दी है।पुलिस प्रदेश में आने जाने वाली सभी गाड़ियों की तालशी ले रही है। सीओ विकासनगर भास्कर शाह (Bhaskar Shah) ने बताया कि, बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही हरबर्टपुर, सहसपुर आदि से गुजरने वाले मुख्य मार्गों पर भी वाहनों की सघन चेकिंग कराई जा रही है।