मेरठ के सौलना (Solana) गांव में रविवार रात बुग्गी हटाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमे दूसरे पक्ष के लोगो के द्वारा आमिर नामक युवक की गले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल देखने को मिला और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि सोलाना (Solana) गांव निवासी आमिर रविवार रात भूसे की बुग्गी लेकर खेत से घर जा रहा था। तभी गांव का आफाक बाइक लेकर आया। साइड देने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। उस समय बीच-बचाव करा दिया गया। आरोप है कि इसके बाद आफाक अपने साथी औरंगजेब, जियाउल हक, शाहरुख व नादिर के साथ आमिर के घर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोली लगने से आमिर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके भाई मोहसिन को भी हाथ में चोट लग गई थी। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। गांव में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही साथ पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश भी दी और 17 लोगो को हिरासत में ले लिया है। फ़िलहाल पुलिस इन पकडे गए 17 लोगो से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में शामिल हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।