Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar district) के डुमरियागंज क्षेत्र के बेदौला चौराहे पर एक दिव्यांग टेम्पो चालक को पुलिसकर्मियों द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला 22 सितम्बर की शाम का बताया जा रहा है। जब 2 पुलिसकर्मियों ने भरे बाजार एक दिव्यांग युवक की पिटाई कर दी, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
इस मामले में जब हमारे संवाददाता ने पीड़ित से बात की तो उसने बताया कि एक फल विक्रेता से 300 रुपये में बाँसी से डुमरियागंज फल लाने की बात हुई लेकिन डुमरियागंज पहुचने के बाद उसने पूरे रुपये देने से मना कर दिया, जिस पर हमारी बहस हो ही थी। तभी दो पुलिसवाले आये और पीटने लगे। फिर थाने में ले जाकर रात भर बंद रखा। सुबह जमानत पर छूटा हूं।”
वही डुमरियागंज क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी ने कहा कि केले वाला युवक व यह टेम्पो वाला युवक नशे में लड़ाई कर रहा था। तभी दो पुलिसकर्मियों ने इनकी पिटाई की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।