सरधना (Sardhana) थाना क्षेत्र के इकड़ी गांव में 4 महीने पूर्व हुई डकैती के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से दो अंगूठी 10 हजार रुपये नगदी और लूटा गया एक डीवीआर बरामद हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार सरधना (Sardhana) थाना इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि 31 जनवरी रात को गांव इकड़ी में सशस्त्र धारी बदमाशों ने सतीश त्यागी के घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसकी सूचना पर एसएसपी व डीआईजी मौके पर पहुंचे थे। लुटेरे बदमाश अपने साथ डीवीआर भी ले गए थे। पुलिस तब से ही मामले की जांच में जुटी हुई थी।
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 10 हजार रुपये, दो अंगूठी तथा लूट गया एक डीवीआर बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान मोहसिन तथा यूनुस निवासी मसूरी गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों पर विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। आगे की कार्रवाई का जा रही है।