Nitin Gadkari को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयेश पुजारी ने 14 जनवरी के दिन नागपुर शहर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में कॉल की थी और फोन पर 100 करोड़ रुपये की मांग रखी थी।

0
52

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के ऑफिस में कॉल करके धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। नागपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक की बेलगावी जेल से हत्या के एक दोषी ने दो बार कॉल कर धमकी दी थी।

पुलिस ने उस शख्श को आज यानि मंगलवार को अरेस्ट कर लिया है। नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, दोषी की पहचान जयेश पुजारी (Jayesh Pujari) के रूप में हुई है। धमकी भरे कॉल करने के बाद आरोपी जयेश पुजारी (Jayesh Pujari) को पुलिस ने हिंडालगा जेल से गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर हवाई जहाज से नागपुर लेकर पहुंची है। यहां उससे पूरे मामले में पूछताछ की जाएगी और मामले की जांच की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी जयेश कांत पुजारी (Jayesh Kant Pujari) के खिलाफ शहर के धंतोली थाने में भी दो केस दर्ज हैं। अधिकारी ने कहा, “केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को धमकी भरे फोन करने का मकसद जानने के लिए पुलिस के द्वारा उससे पूछताछ की जाएगी। जहाँ जयेश पुजारी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।”

अधिकारी ने बताया कि, खुद को जयेश पुजारी बताने वाले एक शख्स ने 14 जनवरी के दिन नागपुर शहर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के जनसंपर्क कार्यालय में कॉल की थी और फोन पर 100 करोड़ रुपये की मांग रखी थी। फोन करने वाले आरोपी ने दावा किया था कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के गिरोह का मेंबर है।

पुलिस ने बताया कि, ताजा मामला 21 मार्च का है जब जयेश पुजारी ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को खुलेआम नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे कॉल के बाद, नितिन गडकरी के घर और उनके दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।