उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स लगातार जगह-जगह दबिश मार रही है। मिली जानकरी के मुताबिक, इसी कड़ी में स्पेशल टास्क फोर्स को एक बड़ी कामयाबी मिली है और उसने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को पनाह देने वाले एक संदिग्ध कय्यूम अंसारी को अरेस्ट किया है।
बताया जा रहा है कि, इसने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के दोनों आरोपियों को नेपाल में छिपने में सहायता की है। नेपाल के कपिलवस्तु जिले के चंद्रौता इलाके से पकड़े गए कय्यूम अंसारी को STF अपने साथ लेकर यूपी आ गई है।
सूत्रों के मुताबिक, नेपाल पहुंचे असद अहमद और मोहम्मद गुलाम को गाड़ी व रुकने का ठिकाना मुहैया कराने वाले व्यवसायी मोहम्मद कय्यूम को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, एक रात रुकने के बाद उमेश पाल हत्याकांड के शूटर नेपाल के दूसरे हिस्से में चले गए थे।
नेपाल में असद अहमद और मोहम्मद गुलाम के कई मददगार हैं और वे बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। इसी सिलसिले में नेपाल के व्यवसायी कय्यूम अंसारी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
बहराइच के रास्ते नेपाल में घुसने के बाद कयूम अंसारी ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के शूटरों की सहायता की थी। कय्यूम अंसारी के उत्तर प्रदेश के सफेदपोश नेताओं से भी करीबी रिश्ते होने की बात कही जा रही है। कय्यूम का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी रहा है और STF उससे पहले भी कई घटनाओं के सिलसिले में पूछताछ कर चुकी है।