कासगंज में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कासगंज में पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

0
63

कासगंज: जनपद में पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित (Saurabh Dixit) के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिकन्दर पुर वैश्य (Sikandarpur Vaishya) के अन्तर्गत ग्राम म्याऊं निवासी पांच-पांच हजार रुपए के इनामी अभियुक्तों को थाना सिकन्दर पुर वैश्य पुलिस ने धर दबोचा है। इनके नाम अकील पुत्र उल्ला तथा प्यारे नबी पुत्र अब्दुल है, जिन पर मुअसं 11/23 के अन्तर्गत गैगेस्टर एक्ट (Gangester Act) तथा गौवध अधिनियम तामील है। इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी विनोद कुमार है। का. 489 राजेंद्र सिंह, का.1089 वैभव बालियान ,का.1001 मुकुल पायल सभी संबंधित थाना सिकन्दर पुर वैश्य शामिल थे।

इसी तरह थाना गंजडुंडवारा के अन्तर्गत थाना प्रभारी गंजडुंडवारा हरिभान सिंह , उ.नि. अरविन्द कुमार, विपिन कुमार और सुधीर कुमार के द्वारा गैगेस्टर एक्ट के आरोपी , तथा पशु क्रूरता , एवं गौवध अधिनियम के आरोपी रह चुके रिजवान पुत्र पिन्टू , इमरान पुत्र छोटे को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा थाना सहावर पुलिस ने भी अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 10,000 के इनामी अरविंद उर्फ गजनी पुत्र बनवारी निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना सहावर को मुअसं 753/22 धारा ,302/394/34 के आरोपी को अवैध तमंचा और कारतूस सहित गिरफ़्तार किया गया है।