रियासी बस हमले के मामले में पुलिस ने एक शख्स को किया अरेस्ट

जम्मू- कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस, पर हुए आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी।

0
3

जम्मू-कश्मीर के रियासी बस हमले से जुडी एक खबर सामने आयी है। रियासी बस हमले के मामले में जम्मू – कश्मीर पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया है। जम्मू- कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस, पर हुए आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी। आतंकी हमले के समय बस में लगभग 50 लोग सवार थे। इनमें से 30 से ज्यादा घायल हुए थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई नेताओं ने आतंकी हमले की आलोचना की थी और श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया था। आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

9 जून को एक बस श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी। बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी से ड्राइवर घबरा गया और बस पर अपना नियंत्रण खो दिया। बस खाई में जा गिरी। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here