दिल्ली की हवा में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही प्रदूषण का स्तर पहले से कुछ हद तक कम हुआ है लेकिन फिर की राजधानी की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। सोमवार सुबह दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई रही और कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आरके पुरम में सुबह 7:00 बजे 419 एक्यूआई के साथ हवा की गुणवत्ता गंभीर दर्ज की गई। वहीं आज दिल्ली, एनसीआर में बारिश का भी अलर्ट (Delhi Rain Alert) जारी किया गया है। अगर बारिश होती है तो प्रदूषण में कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी।
सीपीसीबी के मुताबिक, आईटीओ में एक्यूआई 435, द्वारका सेक्टर 8 में 402, जहांगीरपुरी में 437 और अशोक विहार में 455 दर्ज किया गया, ये सभी हवा की गंभीर श्रेणी हैं। प्रदूषण के साथ ही दिल्ली में सर्दी भी बढ़ गई है।
वहीं बारिश जैसा मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। हरियाणा के महेंद्रगढ़,नारनौल में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। वहीं यूपी के नंदगांव, बरसाना, राजस्थान के भरतपुर और डीग के आसपास हल्की से तेज बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।