मुंबई: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) से दो वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि, मुंबई पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर में सीएसएमटी -सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस (CSMT-Solapur Vande Bharat Express) को और उसके बाद अहमदनगर जिले के साईनगर शिरडी को मुंबई से जोड़ने वाली दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ मुंबई से चलने वाली वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़कर तीन, और देश में इनकी कुल संख्या 10 हो जाएगी।
इन ट्रेनों से तीर्थ यात्रियों को होगा लाभ
सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेन चलने से दोनों शहरों के बीच संपर्क बेहतर होगा। सोलापुर के सिद्धोश्वर, अक्कालकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा होगी। दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से नासिक जिले में स्थित त्रयम्बकेश्वर, साईनगर शिरडी और शनि सिगनापुर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
अलजामिया-तुस-सैफिया के नए परिसर का प्रधानमंत्री करेंगे श्रीगणेश
अधिकारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव व अन्य नेता ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के वक्त वहाँ मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मुंबई के मरोल में अलजामिया-तुस-सैफिया (Saifee Academy) के नए परिसर का भी श्रीगणेश करेंग। अलजामिया-तुस-सैफिया, दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है।
प्रधानमंत्री सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड राष्ट्र को समर्पित करेंगे
सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन (Syedna Mufaddal Saifuddin) के मार्गदर्शन में यह संस्थान समुदाय की साहित्यिक संस्कृति की रक्षा करने के लिए काम कर रहा है। मुंबई में सड़क यातायात की भीड़ को कम करने और वाहनों की आवाजाही को सुचारू करने के लिए, प्रधानमंत्री सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड (SCLR) और कुरार अंडरपास राष्ट्र को समर्पित करेंगे।