देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) पहली भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) ऊर्जा पाइपलाइन का शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शुभारंभ करेंगे।
भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) के बीच यह पहली सीमापार पाइपलाइन है। इसे करीब 377 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। कुल कीमत में 285 करोड़ रुपये बांग्लादेश में पाइपलाइन बिछाने में खर्च हुए हैं। यह राशि भारत ने अनुदान सहायता के तहत खर्च किया है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना 18 मार्च को शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) पाइपलाइन का शुभारंभ करेंगे।” बता दे कि, इस पाइपलाइन से एक वर्ष में 10 लाख टन हाई-स्पीड डीजल को भेजा जा सकता है। इसके माध्यम से शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई-स्पीड डीजल भेजा जाएगा।
वही, सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, “भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के संचालन से एचएसडी (High Speed Diesel) को भारत से बांग्लादेश ले जाने का एक स्थायी, विश्वसनीय, लागत प्रभावी और पर्यावरण अनुकूल तरीका स्थापित होगा और दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग और बढ़ेगा।